02 मई 2008
सरकार की तमाम कोशिशों को धता बताते हुए महंगाई की दर, 19 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में बढ़कर 7.57 फीसदी हो गई है। इसके पिछले हफ्ते में यह 7.33 फीसदी पर थी। यह लगातार पांचवा हफ्ता है जब महंगाई की दर सात फीसदी के ऊपर दर्ज की गई है।
मुद्रास्फीति की आज घोषित यह दर पिछले साढ़े तीन सालों में सबसे ज्यादा है। एक हफ्ते में सभी उत्पाद के दाम 0.03 फीसदी बढ़े। हालांकि फल व सब्जियों के दाम कुछ नियंत्रित होते दिखे।
सरकार ने बढ़ती मंहगाई को काबू में करने के लिए कमर कसते हुए पिछले महीने की शुरुआत में खाद्य तेलों के आयात शुल्क में भारी कटौती करने की घोषणा के साथ-साथ चावल तथा दाल के निर्यात पर पाबंदी सख्त करने का फैसला किया था। मक्के की उपलब्धता बढ़ाने के लिए इसके आयात पर शुल्क भी समाप्त कर दिया गया था।
लेकिन इन फैसलों का बड़ा असर असल कीमतों पर पड़ता नहीं दिख रहा है।
Friday, May 2, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment