एड्सः संक्रमण की रोकथाम मुमकिन
30 अप्रैल 2008
वाशिंगटन। मनुष्य के शरीर की कोशिकाओं में एक ऐसे प्रोटीन का पता लगा लिया गया है जिसे रोककर एचआईवी के संक्रमण को रोका जा सकता है। यह बात एक नए अध्ययन में सामने आई है।
पहले चिकित्सक इसके लिए ‘मल्टीड्रग’ प्रणाली का प्रयोग करते थे जिसमें मरीज को अलग-अलग दवाएं दी जाती हैं। इस पद्धति में ढेरों खतरे थे क्योंकि इसके दुष्परिणाम बहुत अधिक थे।
चूंकि ‘एचआईवी वायरस’ में तेजी से बढ़ने और बदलने की क्षमता होती है। इसलिए वे दवाओं द्वारा आसानी से काबू में नहीं किए जाते। अपने शोध में ‘बोस्टन विश्वविद्यालय’ के एंड्रयू जे. हेंडरसन और ‘एनएचजीआर आई’ संस्था के शोधकर्ताओं ने पाया कि जब वे आईटीके नामक प्रोटीन को रोकने में सफल रहे तो एचआईवी संक्रमण को बढ़ाने वाली ‘टी’ कोशिकाओं की वृद्धि भी रूक गई।
‘नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस’ में प्रकाशित अध्ययन के निष्कर्ष में शोधकर्ता इरिक डी. ग्रीन ने बताया है कि यह ये निष्कर्ष एचआईवी संबंधित शोध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
Thursday, May 1, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment